
Navratri: नवरात्रि के दिन करें ये आसान उपाय, हर काम में मिलेगी तरक्की
AajTak
Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि आज से आरंभ हो रहे हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी आज से हिंदू नव-वर्ष भी प्रारंभ हो चुका है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है. इस समय भक्त पूरी श्रद्धा से माता की पूजा-अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत शुभ माने जाते हैं.
चैत्र नवरात्रि आज यानी 13 अप्रैल से आरंभ हो रहे हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी आज से हिंदू नव-वर्ष भी प्रारंभ हो चुका है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है. इस समय भक्त पूरी श्रद्धा से माता की पूजा-अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में पंडित रजत शर्मा से.... पंडित रजत शर्मा बताते हैं कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की शुरुआत आज के दिन से की थी. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिषचार्य के अनुसार, इस दौरान घर में साफ-सफाई विशेष ध्यान रखें. पोछा लगाते समय पानी में गंगाजल का प्रयोग करें. अगर घर में गंगाजल नहीं है तो नमक का इस्तेमाल भी कर सकते है. ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा. इसके बाद भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करें. कहा जाता है कि गणेश जी प्रथम पूज्य देवता है. इसलिए किसी भी पूजा या शुभ काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी का ध्यान करना चाहिए. मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करें. ऐसा करने से नवरात्रि का प्रारंभ बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति आएगी और उन्नति के नए योग बनेंगे.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












