
Naagin 6, March 6 Written Update: महाशिवरात्रि पर हुआ बड़ा अपशगुन, प्रथा बनीं ऋषभ की दुल्हनियां
AajTak
टीवी सीरियल नागिन 6 में ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. प्रथा और ऋषभ की शादी हो गई है. मगर शादी की खुशियों के बीच गुजराल परिवार में मातम का माहौल था. महाशिवरात्रि पर भारी अपशगुन हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में आगे क्या होता है.
Naagin 6, March 6 Written Update: नागिन का रविवार एपिसोड कई मामलों में काफी दिलचस्प रहा. शो में एक नहीं, बल्कि कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले. महाशिवरात्रि पर एक बड़ा अपशगुन हुआ. शादी की खुशियों के बीच गुजराल परिवार में मातम का माहौल था. चलिये जानते हैं कि इस वीकेंड एपिसोड में शो में क्या-क्या हुआ है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












