
MTV लव स्कूल फेम Jagnoor Aneja का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मिस्र में ली आखिरी सांस
AajTak
MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगनूर अनेजा मिस्र घूमने गए हुए थे. बुधवार को जगनूर ने इंस्टाग्राम पर अपने सैर सपाटे का वीडियो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर जगनूर अपने मिस्र ट्रिप की फोटो लगातार साझा कर रहे थे.
टीवी वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद एक और एक्टर का कम उम्र में निधन हो गया है. MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मिस्र में निधन हो गया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












