
Moving In With Malaika: 'स्क्रिप्ट किसने लिखी है?', मलाइका के शो का उड़ा मजाक, वायरल हुए मीम्स, लोग बोले- सब नकली
AajTak
'मूविंग इन विद मलाइका' शो के जरिए फैंस को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. पहले ही एपिसोड में मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की. लेकिन एक्ट्रेस के शो को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Moving In With Malaika: बॉलीवुड की क्वीन मलाइका अरोड़ा ने ओटीटी वर्ल्ड में अपनी धमाकेदार एंट्री की है. मलाइका का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' स्ट्रीम हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में मलाइका की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने एंट्री की. फराह संग बात करते हुए मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले.
शो में मलाइका ने खोले कई राज
'मूविंग इन विद मलाइका' शो के जरिए फैंस को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. पहले ही एपिसोड में मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की. मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी चीजें बताईं, जिनसे फैंस अब तक बेखबर थे.
शो में अपनी लाइफ के मुश्किल पलों को याद करते हुए मलाइका इमोशनल भी हुईं. अब मलाइका के शो के पहले एपिसोड पर लोगों ने अपना फीडबैक दे दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को तो उन्हें पर्सनली जानकर काफी अच्छा लगा. लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोग एक्ट्रेस के शो का मजाक उड़ाते हुए फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं, तो कई यूजर्स मलाइका के शो को नेपोटिज्म से जोड़कर पीआर बेस्ड शो बता रहे हैं.
वायरल हो रहे मीम्स
एक मीम में लिखा गया- तमाशा मूवी देखने के बाद यूजर का रिएक्शन- किसने स्क्रिप्ट लिखी है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












