
Mohammad Azharuddin: कलाई का जादूगर जो रह गया '99 पर नॉट आउट', बनाया क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड, कोई छू ना सका
AajTak
Mohammad Azharuddin Birthday: कलाई के जादूगर के तौर पर फेमस पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का आज जन्मदिन है. अजहर 61 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था. अजहरुद्दीन के नाम आज भी एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सका है.
Happy Birthday Mohammad Azharuddin: वो जब पिच पर खेलने उतरते थे तो उनकी कलाइयां मैच का रुख बदल देती थी, लेग स्लाइड में उनके फ्लिक शॉट्स हों या ऑफ साइड पर उनके कट. सब कुछ कलाइयां कर देती थीं. मौका पड़े तो स्लॉग शॉट भी जड़ते थे. आज बात भले ही एमएस धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की होती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो ये शॉट पहले ही जड़ चुके थे. हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की. अजहर कमाल के फील्डर थे, बिना देखे विकेट पर थ्रो फेंकने के अंदाज के एक समय में क्रिकेट फैन्स दीवाने थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम ऐसा रिकॉर्ड आज भी कायम है, जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है. दरअसल, अजहरुद्दीन एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं. जिन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े.
अजहर के ये तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ 31 दिसंबर 1984 से 31 जनवरी 1985 के खिलाफ टेस्ट मैचों में आए थे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपनी डेब्यू पारी में अजहर ने 110 रन बनाए. दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
दूसरा टेस्ट चेन्नई में हुआ, जहां उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए. फिर तीसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ जहां उन्होंने 122 और 54 नॉट आउट की पारी खेली थी. कुल मिलाकर तीन टेस्ट और तीन शतक, यानी टेस्ट मैचों में शतकों की हैट्रिक का रिकॉर्ड अजहर के नाम कायम है. हालांकि अजहर कुल 99 टेस्ट मैच ही खेल पाए और एक तरह से 99 पर नॉट आउट रह गए. यह भी पढ़ें: Mohammad Azharuddin Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बयान, दे डाली ये बड़ी सलाह
पर फिक्सिंग में फंसकर नाम हुआ बदनाम अजहर की जिंदगी पर फिल्म 'अजहर' भी 2016 में आई. जिसमें उनका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था. पर मैच फिक्सिंग में उनकी कथित संलिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनको आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. जिससे साल 2000 में उनका क्रिकेट करियर अचानक समाप्त हो गया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












