
Meta India से इस बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, एक साल में चौथा बड़ा रिजाइन, क्या छंटनी बनी है वजह?
AajTak
Manish Chopra Resign: मेटा इंडिया से पिछले एक साल से भी कम वक्त में चार बड़े इस्तीफे हो चुके हैं. मेटा इंडिया के हेड, पब्लिक पॉलिसी हेड और वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख के बाद अब एक और बड़े अधिकारी ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है. Meta India के पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की जानकारी LinkedIn पर दी है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta से एक बड़े अधिकारी ने अलग होने का फैसला कर लिया है. भारत में Meta के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. मनीष पिछले साढ़े चार साल से मेटा से जुड़े हुए थे. इसके साथ ही ये पिछले एक साल में Meta India से चौथा बड़ा इस्तीफा है.
इससे पहले मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन और पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने कंपनी छोड़ी थी. दोनों ने पिछले साल नवंबर में कंपनी से अलग होने का फैसला किया था. वहीं WhatsApp India के हेड अभिजीत बोस ने भी पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मेटा से अलग होने के बाद अजीत मोहन और राजीव अग्रवाल ने क्रमशः Snap और Samsung जॉइन कर लिया था. वहीं बोस ने एक नए स्टार्टअप वेंचर पर काम करने की जानकारी दी थी. अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा ने दो महीने के लिए मेटा इंडिया के हेड की जिम्मेदारी भी निभाई थी.
हालांकि, दो महीनों के बाद ही संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का हेड बना दिया गया. चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की जानकारी LinkedIn पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ हफ्तों तक ट्रांजिशन प्रॉसेस में पूरी मदद करेंगे. बता दें कि मेटा इंडिया को जॉइन करने से पहले मनीष चोपड़ा एक ऐप के CEO और को-फाउंडर थे.
Paytm ने साल 2017 में उनकी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था. इसके अलावा चोपड़ा ऑनलाइन कंपड़ों के ब्रांड Zovi के को-फाउंडर रह चुके हैं. उन्होंने 9 साल तक माइक्रोसॉफ्ट में काम किया है.
साल 2019 में उन्होंने Meta India को जॉइन किया था. चोपड़ा का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब कंपनी में छंटनी का दौर चल रहा है. कंपनी कॉस्ट कटिंग के लिए लगातार लोगों की छंटनी कर रही है. अब तक Meta से 21 हजार लोगों को निकाला जा चुका है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










