
Met Gala 2022: 36 करोड़ की ड्रेस पहनने के लिए Kim Kardashian ने 21 दिन में कम किया वजन, जानें कैसे?
AajTak
किम का यह गाउन Marilyn Monroe की याद दिलाता है, जो उन्होंने 19 मई 1962 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में राष्ट्रपति John F. Kennedy की बर्थडे परफॉर्मेंस के लिए पहना था. अब किम ने Marilyn के उसी गाउन में फिर एक बार आइकॉनिक लुक को पेश किया है.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












