
Mayank Agarwal Health Update: प्लेन में बैठते ही क्यों बिगड़ गई मयंक अग्रवाल की तबीयत? जांच में हुआ ये खुलासा
AajTak
क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब क्यों हुई, इसकी वजह सामने आ गई है. दरअसल, उन्होंने प्लेन में रखी एक चीज पी ली थी. इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी.
क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने की वजह सामने आ गई है. मयंक अग्रवाल फ्लाइट से त्रिपुरा से यात्रा कर रहे थे, फ्लाइट में उन्हें एक बोतल मिली और उन्होंने उसे पी लिया. लेकिन इस बोतल में कुछ ऐसा था, जिस वजह से उन्हें दिक्कत हो गई.
इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मामले की जांच जारी है, बोतल में क्या था. वह अब स्थिर हैं और उन्हें आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, इसी दौरान एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ते ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी.
इसके बाद मयंक को तुरंत ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.
कर्नाटक ने त्रिपुरा को उसके घर में हराया
मयंक अग्रवाल ने हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ 26 से 29 जनवरी के बीच अगरतला में मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 51 और 17 रनों की पारी खेली थी. यह मैच कर्नाटक ने 29 रनों से जीता था. इस मैच के बाद मयंक को वापस लौटना था.
मयंक के गले में दिक्कत हुई मयंक को अगरतला से दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. वो फ्लाइट में बैठ भी गए थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें गले में कुछ दिक्कत होने लगी. इसके बाद मयंक को तुरंत ही प्लेन से उतारा गया और अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












