
Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट
AajTak
मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह योगासन करके दिखा रही हैं. येलो कलर के वर्कआउट आउटफिट को पहने मलाइका को योग मैट पर एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट पर सीमा सजदेह ने फनी जवाब दिया.
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. मलाइका को अक्सर जिम और योग सेंटर के बाहर स्पॉट किया जाता है. मुंबई के मलाइका अरोड़ा अपना योग स्टूडियो भी चलाती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस खुद तो योग करती ही हैं, साथ ही कई लोगों को सिखाती भी हैं. इसके अलावा मलाइका अपने फैंस को भी योग और एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट करती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है.
मलाइका ने शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह योगासन करके दिखा रही हैं. येलो कलर के वर्कआउट आउटफिट को पहने मलाइका को योग मैट पर एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका अरोड़ा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्हें इस डायनामिक पोज में योग करना पसंद है. ऐसे में उन्होंने फैंस से अपने वीडियो शेयर करने के लिए भी कहा. इस पोस्ट के जवाब में सीमा ने फनी जवाब दिया.
सीमा सजदेह ने किया फनी कमेंट
मलाइका के फैंस से वीडियो शेयर करने की बात का जवाब देते हुए सीमा ने पूछा कि क्या वह शवासन करते हुए वीडियो शेयर कर सकती हैं. मलाइका अरोड़ा के कई फैंस उन्हें अपनी प्रेरणा बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'फिटनेस क्वीन.' दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत मेहनत करते हो बेबी लव यू.' एक और फैन ने लिखा, 'वो मेरी इंस्पिरेशन हैं. योग को लेकर उनका प्यार बेहतरीन है.'
सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से निकलना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










