
Mahindra की सबसे बेहतरीन और डिमांडिंग कार में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई!
AajTak
महिंद्रा ने XUV700 को अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. Mahindra ने हाल ही में XUV700 और Thar की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने XUV700 को 37,000 रुपये और थार को 28,000 रुपये तक महंगा कर दिया है.
महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 और थार (Thar) दोनों को वापस बुलाया है. दोनों ही गाड़ियों में टर्बोचार्जर की समस्या सामने आई है. इसके बाद कंपनी ने इसे ठीक करने के लिए गाड़ियों को वापस बुलाया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब XUV700 को रिकॉल किया जा रहा है. कंपनी के इस फैसले को बाद थार और XUV700 के ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. XUV700 और थार दोनों की महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी हैं और मार्केट में इनकी जबरदस्त डिमांड है.
कौन से वैरिएंट में समस्या?
मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, टर्बोचार्जर की समस्या की वजह से ही कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों को वापस बुलाया है. कंपनी थार और XUV700 में आ रही है दिक्कतों को ठीक करेगी. कहा जा रहा है कि महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट के GVV वेंट पाइप और टी-ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन की टेस्टिंग के लिए रिकॉल किया गया है. वहीं, थार के डीजल वैरिएंट में XUV700 की तरह ही टर्बो एक्ट्यूएटर इश्यू होने की बात कही गई है.
अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर लें
Mahindra डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट पर टाइमिंग बेल्ट और ऑटो-टेंशनर्स को चेंज कर रही है. हालांकि, इस रिकॉल में सभी XUV700 और Thar शामिल नहीं हैं. ग्राहक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'सर्विस-एक्शन' सेक्शन में इस बात की जांच कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी इस रिकॉल में शामिल है या नहीं.
पिछले साल हुई थी लॉन्च

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












