
Lava Shark हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, 7 हजार रुपये से कम है कीमत
AajTak
Lava Shark Price in India: लावा ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरा के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Lava ने भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Lava Shark सीरीज को लॉन्च किया है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को टार्गेट करती है. इस सीरीज में कंपनी एंट्री लेवल बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट रेंज में उनका फोकस डिजाइन, परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वालिटी पर होगा.
ब्रांड का लेटेस्ट फोन HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50MP का AI कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Lava Shark में 6.67-inch का HD+ पंच होल डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में UNISOC T606 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 4GB RAM दी गई है, जो 64GB स्टोरेज के साथ आती है. स्टोरेज को 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Lava Yuva 2 5G भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम है कीमत, मिलेगा 50MP कैमरा
इसमें 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हालांकि, फोन के साथ बॉक्स में 10W का चार्जर मिलता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Lava Shark सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. फोन को आप Titanium Gold और Stealth Black कलर में आता है. इस स्मार्टफोन को आप लावा के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. फोन एक साल की वारंटी और फ्री सर्विस ऐट होम के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












