
Lata Mangeshkar को पसंद थी चॉकलेट्स, मानती थीं अपनी कमजोरी
AajTak
लता मंगेशकर के बारे में कहा जाता था कि उनका दिल हमेशा एक नन्हें बच्चे जैसा रहा. उन्हें क्रिकेट से लगाव था. वे क्राइम शोज देखना पसंद करती थीं. साथ ही उन्हें चॉकलेट्स खाना भी काफी पसंद था और वे इसे अपनी कमजोरी मानती थीं.
लता मंगेशकर के चले जाने से सभी गमगीन हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. संगीत प्रेमियों के लिए तो ये ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. लता के जाने के बाद एक-एक कर उनकी बातें याद आ रही हैं. क्रिकेट को लेकर उनका प्रेम अद्भुत था. लता साड़ियों का शौक रखती थीं. क्राइम शोज देखा करती थीं. इसके अलावा एक और चीज ऐसी थी जो लता दीदी की पसंदीदा थी. वो थी चॉकलेट्स.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












