
Lata Mangeshkar के गले में नहीं आए खराश, उसके लिए करती थीं खास काम, खुला सबसे बड़ा राज
AajTak
बिंदू ने लता मंगेशकर के गाने के मॉड्यलेशन की तारीफ की. वो कहती हैं- लता मंगेशकर ऐसे गाती थीं मानो लगता था चिड़ियों ने चहकना शुरू कर दिया. फूलों ने महकना शुरू कर दिया. मां सरस्वती उनमें बसी हुई थी. बिंदू ने लता दीदी को याद करते हुए उनसे अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. साथ ही स्वर कोकिला की सिंगिंग सीक्रेट का भी खुलासा किया.
एक दौर था जब बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस चाहती थी कि लता मंगेशकर उनके लिए गाना गाए. अब ये ख्वाहिश होना लाजमी भी था. स्वर कोकिला को अपनी आवाज कौन नहीं बनाना चाहेगा. बीते जमाने की अदाकारा बिंदू ने भी यही सपना देखा था. उनका ये सपना पूरा भी हुआ था. लता मंगेशकर ने उनके लिए करीबन 12 गाने गाए थे. बिंदू ने लता दीदी को याद करते हुए उनसे अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. साथ ही स्वर कोकिला की सिंगिंग सीक्रेट का भी खुलासा किया.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











