
Krishna Janmashtami 2022 Special: 29 साल बाद कहां हैं 'श्री कृष्णा' शो की कास्ट, इस एक्टर ने छोड़ दी इंडस्ट्री
AajTak
टीवी पर पहली बार 'श्री कृष्णा' सीरियल साल 1993 में टेलीकास्ट हुआ था. रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल के 221 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. कई सालों बाद भी शो के किरदार लोगों के जहन में ताजा हैं. जन्माष्टमी 2022 के खास मौके पर आइए आपको 'श्री कृष्णा' की स्टारकास्ट से मिलाते हैं.
Krishna Janmashtami 2022 Special: रामानंद सागर का शो ' श्री कृष्णा', टीवी के उन चुनिंदा शोज में से एक है, जिन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. टीवी पर पहली बार 'श्री कृष्णा' शो साल 1993 में टेलीकास्ट हुआ था. रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल के 221 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. यह सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि इसे कई बाकी चैनल्स के अलावा विदेशों में भी ऑनएयर किया गया. कई सालों बाद भी शो के किरदार लोगों के जहन में ताजा हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर आइए आपको 'श्री कृष्णा' की स्टारकास्ट से मिलाते हैं. सर्वदमन डी. बनर्जी रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्णा' में सर्वदमन डी. बनर्जी ने कृष्ण का किरदार निभाया था. उन्होंने इस किरदार को इतनी सच्चाई से अदा किया था कि आज भी लोग उन्हें उनके कृष्ण के रोल के लिए याद करते हैं. सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण के किरदार को खुद में बसा लिया था. हालांकि, वे अब शोबिज को अलविदा कहकर सादगी से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. सर्वदमन डी. बनर्जी ऋषिकेश में मेडिटेशन की क्लास लेते हैं. इसके अलावा वे एनजीओ भी चलाते हैं, जहां गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है.
स्वप्निल जोशी मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में युवा कृष्ण का किरदार निभाया था. उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कई खास रोल किए हैं. स्वप्निल जोशी कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस और पापड़ पोल में भी दिख चुके हैं. स्वप्निल मराठी सिनेमा में काफी एक्टिव हैं. स्वप्निल अब वेब सीरीज में अपना लक आजमा रहे हैं.
दीपक दुलकर श्री कृष्णा सीरियल में बलराम का किरदार दीपक दुलकर ने निभाया था. एक्टर बनने से पहले दीपक क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वे मुंबई अंडर 19 टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे. लेकिन चोट लगने की वजह से उन्हें क्रिकेट को छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और खूब नाम कमाया.
पिंकी पारेख एक्ट्रेस पिंकी पारेख ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में रुक्मिणी का किरदार निभाया. इस शो के अलावा पिंकी ने कई शोज में शानदार काम करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. साल 2021 में पिंकी ने "Moti Baa Ni Nani Vahu" शो में लीड रोल प्ले किया था.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











