
KKK11: विशाल संग डेटिंग की खबरों पर सना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या लड़का-लड़की दोस्त नहीं हो सकते?
AajTak
सना ने कहा, "एक लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. हर बार डेटिंग के बारे में अटकलें क्यों लगाई जाती हैं? वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. कोई अर्जुन बिजलानी और मेरे बारे में क्यों बात नहीं करता है. मैं और अर्जुन बहुत ज्यादा अच्छे दोस्त हैं और अर्जुन के साथ मैंने कई सारी फोटोज भी पोस्ट की हैं. तो लोग उनके बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं, क्योंकि वो मैरिड हैं."
खतरों के खिलाड़ी शो में शामिल होने के बाद से ही सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह की डेटिंग की खबरें जोरों पर हैं. शो के दौरान भी होस्ट रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स सना को विशाल के नाम से टीज करते हुए देखे गए हैं. वहीं केपटाउन में शो की शूटिंग पूरी करने के बाद दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था.
More Related News













