
Kitchen Hacks: चींटियों से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपाय, जल्द पा सकते हैं छुटकारा
ABP News
How To Get Rid Of Ants Home Remedies: चींटियां भले ही देखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह मौजूद होती हैं तो बहुत अधिक उपद्रव करती हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह घरेलू नुस्खे.
How To Get Rid Of Ants: चींटियां भले ही देखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह मौजूद होती हैं तो बहुत अधिक उपद्रव करती हैं. खाने-पीने की चीज से लेकर फर्श पर चलते दिख जाती हैं. चींटियों को घर में होना आम बात है. वे इधर-उधर बेफिक्र होकर घूमती रहती हैं. घर में कहीं कोई मीठी चीज खुली रह गई तो उस पर टूट पड़ती हैं. वे आपको दिखाई न दें लेकिन जैसे ही खाने की कोई चीज फर्श पर रह जाती है तो न जाने अचानक कहां से प्रकट हो जाती है. कहा जाता है कि एक रानी चींटी लाखों चींटियों को जन्म दे सकती है. ऐसे में एक स्थान पर लाखों चींटियां आपको कतार में दिख जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी चींटियों से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपनाएं यह घरेलू टिप्स.
चॉक चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है. जो चींटियों को दूर रखने में मदद करता है. उन क्षेत्रों में कुछ पाउडर चॉक फैलाएं, जो चींटियों के प्रवेश बिंदु हैं या चींटियों के प्रवेश द्वार पर चॉक की एक रेखा खींचे.
