
Kirron Kher बनीं बसंती, Dharmendra के साथ रीक्रिएट किया शोले का फेमस सीन, Video
AajTak
शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच एक फनी सीन था, जिसमें वीरू, बसंती को शूटिंग सिखाता है. इस सीन को किरण के साथ धर्मेंद्र ने इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर किया. किरण ने बसंती का रोल निभाया और धर्मेंद्र, वीरू के अंदाज में मस्ती करते नजर आए. शो के प्रोमो वीडियो में दोनों को सीन करते देखा जा सकता है.
सुपरस्टार धर्मेंद्र जब भी किसी रियलिटी शो पर शिरकत करते हैं, देखने वालों को मजा आ जाता है. अब धर्मेंद्र, रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट पर पहुंच गए हैं. इस शो पर धर्मेंद्र ने कई जबरदस्त परफॉरमेंस देखें और गुजरे जमाने से जुड़े कई किस्से भी सुनाए. इस शो के दौरान धर्मेंद्र ने जज किरण खेर के साथ अपनी फिल्म शोले के फेमस सीन को री-क्रिएट भी किया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












