
Khel Ratna- Arjuna Award 2024: खेल पुरस्कारों में छाए पैरा एथलीट, 32 अर्जुन अवॉर्ड में से 'रिकॉर्ड' 17 पर कब्जा... लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का नाम नहीं
AajTak
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024: भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2024 और अर्जुन पुरस्कार 2024 (Arjuna Award 2024) के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया, उनमें पैरा खिलाड़ियों का जलवा रहा. वहीं इस प्रतिष्ठित लिस्ट से क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम गायब रहा.
Major Dhyan Chand Khel Ratna and Arjuna Award 2024: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs & Sports) ने आज (2 जनवरी) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल पुरस्कार मिलेंगे. खास बात यह रही कि 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया गया. वहीं जिन 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है, उनमें 17 पैरा एथलीट रहे. यह एक रिकॉर्ड आंकड़ा है.
खेल रत्न इस बार मनु भाकर और डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को दिया गया है. मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हॉकी खिलाड़ी 'सरपंच साहब' कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. अर्जुन पुरस्कार इस बार पैराएथलीट नवदीप को भी मिला है. जो पैरालंपिक में अपने थ्रो के कारण चर्चा में आ गए थे.
क्रिकेट का नाम रहा इस बार गायब इस बार खेल रत्न और ध्यानचंद खेल रत्न में जो पुरस्कार दिए गए, उसमें क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी को नहीं शामिल किया गया. जो बात हैरान करने वाली थी. वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स का नाम शामिल नहीं रहा. पिछली बार मोहम्मद शमी को क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं ब्लाइंड क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार पिछले साल इल्लुरी अजय कुमार रेड्डी को मिला था. ऐसे में इस बार एक भी क्रिकेटर को ना तो ध्यानचंद्र पुरस्कार और नाहीं खेल रत्न पुरस्कार मिलसे से कई सवाल उठे हैं .
इन खिलाड़ियों को मिला ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 1. डी गुकेश (शतरंज) 2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी) 3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स) 4. मनु भाकर (शूटिंग)
कौन हैं वो 4 खिलाड़ी जिन्हें मिला 'खेल रत्न'
1: मनु भाकर: मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में पोडियम पर जगह बनाई और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम में दूसरा कांस्य पदक जीता. इस तरह वह खेलों के इस महाकुंभ के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







