
Khatron Ke Khiladi 12 में नहीं चली Rubina Dilaik की बॉसगिरी, हुईं एविक्ट! ट्वीट देख फैंस का टूटा दिल
AajTak
रुबीना दिलैक का ट्वीट देख फैंस परेशान हो गए हैं. यूं कहें कि उनका दिल टूट गया है. रुबीना ने ट्वीट कर लिखा है- बेइमानी के साथ जीतना वर्सेज ईमानदारी के साथ हारना... आप क्या चुनोगे? यूजर को डर है कहीं रुबीना एविक्ट ना हो गई हों. सच क्या है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. बॉस लेडी रुबीना दिलैक भी इस बार खतरों से खेलती हुई दिखेंगी. रुबीना को शो का विनर देखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. फैंस का अनुमान है कि रुबीना शो से एविक्ट हो गई हैं.
रुबीना को लेकर ये क्या सुना? फैंस इस नतीजे पर रुबीना दिलैक का ट्वीट देखने के बाद पहुंचे हैं. रुबीना के लेटेस्ट ट्वीट को देख फैंस परेशान हो गए हैं. यूं कहें कि उनका दिल टूट गया है. रुबीना ने ट्वीट कर लिखा है- बेइमानी के साथ जीतना वर्सेज ईमानदारी के साथ हारना... आप क्या चुनोगे? रुबीना ने ये ट्वीट साउथ अफ्रीका के केप टाउन से किया है. जहां पर खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग चल रही है. रुबीना के ट्वीट ने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया है.
ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेसेस का ग्लैम लुक, देखकर किसे कहेंगे बेस्ट?
रुबीना के फैंस निराश एक शख्स ने रोते हुए इमोजी के साथ लिखा- आप खतरों के खिलाड़ी 12 से एविक्ट हो गई हैं. लोग रुबीना के सवाल का जवाब भी दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ईमानदारी के साथ हारना. तो एक यूजर ने लिखा- मैं तुम्हें चुनूंगा. रुबीना के एक फैन ने लिखा- मैं जो सोच रहा हूं वो ना हो प्लीज. मतलब यूजर को डर है कहीं रुबीना एविक्ट ना हो गई हों. दूसरे ने लिखा- मत कहना कि आप एविक्ट हो गई हैं.
कार्तिक को देखकर सारा ने किया इग्नोर, लेकिन वरुण धवन ने हाथ पकड़कर मिलाया

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












