
KBC13: राजकुमार ने कहा 'मेरे पास बंगला-गाड़ी' लेकिन अमिताभ ने ये कहकर मार ली बाजी
AajTak
राजकुमार को अमिताभ की फिल्म दीवार के पॉपुलर डायलॉग को दोहराते हुए सुना जा सकता है, लेकिन बिग बी के पास इसका भी जवाब होता है. राजकुमार कहते हैं- 'आज मेरे पास बिल्डिंग हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है गाड़ी है तुम्हारे पास क्या है भाई.'
कौन बनेगा करोड़पति 13 में हर शुक्रवार दिग्गज हस्तियों का जमघट होता है. इस शानदार शुक्रवार भी शो में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने अंदाज से केबीसी में समां बांधने वाले हैं. चैनल ने केबीसी का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें राजकुमार और अमिताभ बच्चन की कॉमेडी देखी जा सकती है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












