
KBC 14 Episode 15 25 Aug 2022 Written Update: पूजा बोबडे बनीं रोलओवर कंटेस्टेंट, 5 हजार के लिए यह था सवाल
AajTak
'कौन बनेगा करोड़पति 14' ऐसा खेल है, जिसे हर कोई घर पर बैठकर देखता तो है ही, साथ ही इसे खेलता भी है. शो में प्ले अलॉन्ग एक ऐसा विकल्प है, जहां घर बैठी ऑडियन्स भी शो का लुत्फ उठा सकती है. हॉट सीट पर मध्यप्रदेश से आईं पूजा बोबडे पहुंचीं. यह पेशे से टीचर और डायरेक्टर हैं.
KBC Episode 15 Written Update, 25 Aug 2022: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में गुरुवार को शो की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुई. प्रशांत नैनीताल के रहने वाले हैं. यह 25 लाख रुपये लेकर घर लौटे. इसके बाद हॉट सीट पर डॉ विजय शर्मा आए जो पेशे से चाइलव्ड स्पेशलिस्ट थे. 40 हजार के आसान से सवाल का उन्होंने गलत जवाब दे दिया, जिसके बाद वह घर केवल 10 हजार रुपये की धनराशि लेकर गए. बाद में पूजा बोबडे आईं, जिन्होंने खेल को आगे बढ़ाया.
50 लाख के लिए सवाल इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिस्त्र के लिए कमल, और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है? क्रांतियों के नाम, राष्ट्रीय झंडे पर वस्तुएं, राष्ट्रीय चिह्न या फिर सत्तारूढ़ पार्टी का चिह्न. इसका सही जवाब था क्रांतियों के नाम. इस सवाल पर प्रशांत ने खेल को क्विट कर दिया. उन्हें इसका जवाब नहीं पता था. प्रशांत घर 25 लाख रुपये लेकर गए. वह बेहद खुश नजर आए.
25 लाख रुपये के लिए सवाल 1971 में, इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला की जीत के दिन, भारतीय प्रशंसक किस जानवर को मैदान पर लेकर आए थे? गाय, हाथी, घोड़ा या फिर ऊंच. इसके लिए प्रशांत ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, लेकिन दोस्त जवाब देने में असफल रहे. इसका सही जवाब था हाथी.
अमिताभ बच्चन ने खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला. इसमें सबसे तेज जवाब देकर वडोडरा, गुजरात के डॉ. विजय गुप्ता आए. यह पेशे से चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं. जैसे ही विजय का नाम अमिताभ बच्चन ने लिया, वह अपनी शर्ट उतारकर पूरे सेट पर भागने लगे. इन्हें ऐसा करते देख अमिताभ चौंक गए और हंसने लगे. ऑडियन्स भी इनके इस तरह करने से हैरान रह गई. सभी का खूब मनोरंजन हुआ. दर्शकों ने ताली मारकर और हंसकर विजय का स्वागत हॉट सीट पर किया.
40 हजार के लिए सवाल हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था? इंद्र, कुबेर, जटायु या फिर माया. इस सवाल का जवाब देने के लिए विजय ने 50-50 लाइफलाइन ली. वह जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड ली. इसमें दोस्त महेंद्र कुमार से बात की. विजय ने इंद्र पर लॉक कराया जोकि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था कुबेर. विजय घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गए.
खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पूजा बोबडे पहुंचीं जो मध्य प्रदेश से हैं. यह स्कूल में टीचर और डायरेक्टर हैं.एक छोटे से गांव में इनका स्कूल है, जहां उन्होंने 30 बच्चों से शुरुआत की थी. आज इस स्कूल में 700 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










