
KBC-13 में सागर की पुलिस सब-इंस्पेक्टर निमिशा, फर्स्ट ट्राई में पहुंचीं डायरेक्ट हॉट सीट तक
AajTak
सागर की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर निमिशा KBC की हॉट सीट तक फर्स्ट ट्राई में न सिर्फ पहुंची बल्कि डायरेक्ट हॉट सीट तक पहुंचकर नौवें सवाल तक खेला और अभी भी खेल में बनी हुई हैं.
एमपी के सागर की एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 13 की हॉट सीट पर पहुंची हैं. निमिशा अहिरवार नाम की इस पुलिस सब-इंस्पेक्टर के दो एपिसोड शूट हुए हैं. पहले एपिसोड में वे एक लाख साठ हजार की इनामी राशि वाले नौवें सवाल तक खेलीं. इसी बीच समय पूरा होने का हूटर बज गया. अब वे अगले एपिसोड में अपने आगे का सफर जारी रखेंगी.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












