
KBC 13: नम्रता शाह ने किया 50 लाख के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर नम्रता शाह ने मंगलवार को हॉटसीट तक का सफर तय किया था. वह सुंदर तरीके से खेल खेलते हुए 25 लाख के सवाल का सही जवाब दे चुकी हैं, लेकिन 50 लाख के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर नम्रता शाह ने मंगलवार को हॉट सीट तक का सफर तय किया था. उन्होंने सुंदर तरीके से खेल खेलते हुए 25 लाख के सवाल का सही जवाब दिया, लेकिन 50 लाख के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. नम्रता शाह अपने बेटे और पति के साथ गेम शो में पहुंचीं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












