KBC: रानी मुखर्जी ने की ऐसी डिमांड, अमिताभ बच्चन बोले 'ठेंगा देंगे आपको'
AajTak
अमिताभ कहते हैं- क्या करें खेल वेल बंद कर जाएं... और क्या. रानी कहती हैं- जी बेस्ट है आप चैरिटी का पैसा हमें दे दीजिए, हम निकल जाते हैं. सैफ रानी का साथ देते हुए पूछते हैं- कितने पैसे चाहिए आपको. रानी मुंह खोलकर मांगती हैं- जितना भी आप दे दें.
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हो चुकी है. दोनों एक्टर्स हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ दोनों ने खूब हंसी-मजाक भी किया. इसी मस्ती के माहौल में रानी ने अमिताभ से एक अनुरोध किया जिसके बाद बिग बी उन्हें ठेंगा दिखाते नजर आए.
More Related News













