
KBC: इस खेल के सबसे खराब खिलाड़ी हैं Amitabh Bachchan, खाने में दिखाते हैं नखरे
AajTak
श्वेता ने बताया कि उनके पापा अमिताभ बच्चन सबसे खराब Dumb Charades प्लेयर हैं. इसपर अमिताभ कहते हैं कि यहीं इसी वक्त एक गेम खेलते हैं. फिर अमिताभ एक फिल्म का नाम इशारों में समझाते हैं, पर उनका ऐसा एक्शन देख बेटी श्वेता कहती हैं 'गंगा में कूद गए आप'.
कौन बनेगा करोड़पति 13 ने हाल इही में अपने एक हजार एपिसोड्स पूरे किए. 21 साल से चल रहे केबीसी के इस खास दिन अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नंदा नवेली, शो में पहुंचीं. अमिताभ की बेटी और नातिन, दोनों ने शो में गेम के साथ-साथ बिग बी के कई ऐसे राज खोले जो अब तक शायद ही कोई जानता हो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












