
Kaun Banega Crorepati में शानदार होगा शुक्रवार, जैकी श्रॉफ-सुनील शेट्टी आएंगे नजर
AajTak
एक्टर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शो से एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में सुनील और जैकी हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- किधर अपुन लोग? जैकी श्रॉफ #friendship #friendshipgoals #hero.
कौन बनेगा करोड़पति 13 को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. शो को पसंद किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. आना वाला शुक्रवार भी काफी खास होने जा रहा है. ''शानदार शुक्रवार" शो में एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ आने वाले हैं. सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. अब केबीसी के सेट पर स्टार्स साथ में नजर आने वाले हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












