
Katrina Kaif ने इस वजह से ठुकराई 'बर्फी', Ranbir Kapoor नहीं थे वजह!
AajTak
अनुराग बसू की कटरीना कैफ पहली च्वॉइस थीं जो फिल्म में बतौर लीड नजर आतीं. अनुराग ने कटरीना को 'बर्फी' की स्टोरीलाइन भी बताई थी. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.
बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और एक्टर रणबीर कपूर की केमिस्ट्री 'अब प्रेम की गजब कहानी' में शानदार नजर आई थी. हर तरफ दोनों की बॉन्डिंग और ऑनस्क्रीन अपीयरेंस की चर्चा हुई थी. फैन्स के बीच भी यह फिल्म काफी हिट हुई थी. इसके बाद फिल्ममेकर अनुराग बसू ने दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास किया था. साल 2012 में फिल्म 'बर्फी' में कटरीना कैफ एक मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं. उन्हें फिल्म ऑफर हुई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. बाद में यह रोल इलियाना डिक्रूज को ऑफर हुआ था और उन्होंने यह फिल्म की थी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












