
Kartik Aaryan के साथ विवेक अग्निहोत्री ने ली सेल्फी, बोले- 'अपनी शर्तों पर नाम बनाने वाले दो आउटसाइडर'
AajTak
बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन के साथ एक ताजा सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में दोनों की मुस्कराहट देखने लायक है. फैन्स को डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही है और वो कमेंट्स में कहने भी लगे हैं कि अब लगे हाथ दोनों को साथ में फिल्म भी कर लेनी चाहिए.
'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के साथ नई तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की फोटोज देखकर जनता काफी एक्साइटेड है और कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि जब साथ में फोटो हो ही गई है, तो लगे हाथ दोनों साथ में फिल्म भी कर डालें.
विवेक ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें कार्तिक वाइट टीशर्ट के ऊपर शर्ट पहने हुए हैं और विवेक ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में विवेक और कार्तिक सेल्फी के लिए स्माइल कर रहे हैं और दूसरी में दोनों साथ में विक्ट्री साइन के साथ पोज कर रहे हैं.
विवेक ने की कार्तिक की तारीफ
इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए विवेक ने कैप्शन में बताया कि कार्तिक और उनमें क्या चीजें बिल्कुल सेम हैं. उनका कैप्शन था, 'ग्वालियर के दो स्मॉल टाउन, मिडल क्लास, आउटसाइडर जिन्होंने अपनी शर्तों पर नाम बनाया'. कार्तिक की तारीफ में विवेक ने अगली लाइन लिखते हुए कहा, 'अगर आप एक यंग इंडियन हैं, तो डाउन टू अर्थ, जड़ों से जुड़े और बेहद टैलेंटेड कार्तिक आर्यन से प्रेरणा लीजिए.' दोनों की ये फोटो देखने के बाद फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.
लोगों ने कहा साथ में फिल्म बनाओ
कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि वो अब कार्तिक और विवेक को साथ में फिल्म करते देखना चाहते हैं. एक फैन ने विवेक की पोस्ट पर लिखा, 'अगली पिक्चर में कास्ट कर लो कार्तिक को!!' एक यूजर ने लिखा, 'अगली फिल्म पर इन्हें साथ काम करने की जरुरत है.' एक कमेंट में लिखा था, '2022 के सबसे कामयाब फिल्म मेकर और सबसे कामयाब फिल्म स्टार.' एक ही फ्रेम में 'ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार्स' को देखकर एक यूजर ने तो यह भी कहा कि क्या दोनों साथ में अब 'दिल्ली फाइल्स' बनाने जा रहे हैं!

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









