
Karnataka Hijab Controversy: हिजाब पर हंगामे की भेंट चढ़ी पढ़ाई! बुर्के में छात्रा को स्कूल आने से रोक पर मचा बवाल
AajTak
हिजाब विवाद पर ना सियासत रूक रही है और ना विरोध प्रदर्शन. फिर चाहे वो हिजाब के समर्थन में हों या हिजाब के खिलाफ. अब हिजाब से जुड़े प्रदर्शन हिंसक रूप भी लेने लगे हैं. हिजाब के नाम पर बवाल की चिंता में डाल देने वाली तस्वीरें कई राज्यों से आ रही हैं. फिर चाहे वो कर्नाटक हो जहां से ये बवाल शुरु हुआ या पश्चिम बंगाल जहां भीड़ ने एक स्कूल पर हमला कर दिया. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











