
Kangana Ranaut सीता के किरदार में आएंगी नजर, बोलीं- जय सिया राम
AajTak
कंगना रनौत ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया है. डायरेक्टर अलौकिक देसाई की इस केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है. केवी विजेंद्र प्रसाद, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता है. फिल्म 'सीता - द इंकार्नेशन' के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'सीता - द इंकार्नेशन. इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं. सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम.'
फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में रामायण की कहानी को 'सीता - द इंकार्नेशन' के दृष्टिकोण से दिखाया जाने वाला है. ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि आखिर कौन-सी एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करेंगी. अब कंगना रनौत ने ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












