
Kangana Ranaut की फिल्म 'एमरजेंसी' से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक आया सामने, निभा रहीं ये बड़ा रोल
AajTak
कंगना रनौत की फिल्म 'एमरजेंसी' अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी चर्चा में है. फिल्म में जहां कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स थीं कि 'दाग: द फायर' एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी फिल्म में होंगी. अब महिमा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और वो जो किरदार निभा रही हैं, वो बहुत दमदार है.
'दाग: द फायर' (1999), 'कुरुक्षेत्र' (2000) और 'धड़कन' (2000) से जनता के दिल में जगह बना लेने वालीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) जल्द ही एक बड़े रोल में नजर आने वाली हैं. 'मणिकर्णिका' के बाद अपनी अगली फिल्म 'एमरजेंसी' (Emergency) डायरेक्ट कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महिमा चौधरी को साइन किया है.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर 'एमरजेंसी' से महिमा का फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में महिमा जो किरदार निभाने जा रही हैं उसका नाम पुपुल जयकर (Pupul Jayakar) है. महिमा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'पेश हैं महिमा चौधरी उस किरदार में जिसने सबकुछ देख, और फिर दुनिया के लिए इसे लिखा ताकि वो आयरन लेडी (इंदिरा गांधी) को करीब से देख सके. पुपुल जयकर, दोस्त, लेखक और राजदार.'
कौन थीं पुपुल जयकर?
फिल्म में महिमा की कास्टिंग पर अपने स्टेटमेंट में कंगना ने बताया, 'पुपुल जयकर एक लेखक थीं, जो मिसेज गांधी की क्लोज फ्रेंड थीं और उनकी बायोग्राफी भी उन्होंने ही लिखी थी. मिसेज गांधी अपने सारे राज उनके साथ शेयर किया करती थीं. अगर कोई एक थ्रेड है जो पूरी फिल्म में है और दर्शकों को मिसेज गांधी की भीतरी दुनिया से जोड़ता है, तो वो पुपुल जयकर का किरदार है.'
पुपुल को नेहरू-गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. इंदिरा गांधी की बायोपिक में पुपुल ने ये खुलासा भी किया था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के समय मिसेज गांधी को अपनी मृत्यु का पूर्वाभास हो गया था.
महिमा को कंगना के साथ काम करने पर है गर्व

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












