
Kamran Akmal: पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का बकरा हुआ चोरी, बकरीद के मौके पर देनी थी कुर्बानी
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का बकरा चोरी हो गया है. इस बकरे को बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लाया गया था. कामरान ने अबतक 268 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अबकी बार कामरान अकमल के घर से उनका बकरा चोरी हो गया है. यह बकरा ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा गया था, लेकिन दो दिन पहले ही यह चोरी हो गया. बकरीद इस साल 10 जुलाई को मनाई जानी है.
अकमल के परिवारवालों ने एक दिन पहले छह बकरों को कुर्बानी के लिए लाया था. लाहौर में अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर उन्हें एक साथ बांध दिया था. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात तड़के करीब तीन बजे हुई जब बकरों की पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था.
इतनी थी चोरी हुए बकरे की कीमत
अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के अनुसार लापता बकरा इन छह बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत 90,000 रुपये थी. क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड जल्द पकड़ लेंगे.
पीएसएल से पहले भी रहे थे विवादों में
कामरान अकमल इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन से पहले भी सुर्खियों में आए थे. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 से पहले पीसीबी ने कुछ खिलाड़ियों के श्रेणियों को बदल दिया था. इस दौरान कामरान अकमल को डायमंड से गोल्ड कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया था. लेकिन ड्राफ्ट के दौरान पेशावर जाल्मी ने उन्हें गोल्ड कैटेगरी में नहीं रखकर सिल्वर कैटेगरी में चुना था. अकमल की बाद में फ्रेंचाइजी से सुलह हो गई थी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












