
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो कौन करेगा चैम्पियंस ट्रॉफी में भरपाई... ये 3 गेंदबाज हैं दावेदार
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है.
Jasprit Bumrah, ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है.
उनकी जगह स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलनी है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक तगड़ा झटका हो सकता है.
अगर बुमराह फिट नहीं हुए तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं. अब सवाल यह है कि यदि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा? बता दें कि इस एक जगह के लिए तीन तेज गेंदबाज दावेदार हो सकते हैं. यह हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार हैं. आइए जानते हैं विस्तार से...
हर्षित राणा मजबूत दावेदार
हर्षित राणा ने भारत के लिए शानदार टेस्ट और टी20 डेब्यू किया है. राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी में रिप्लेस करने का मजबूत दावेदार है. राणा इम्पैक्ट बनाने वाले गेंदबाज हैं.
इस तेज गेंदबाज के पास रन कंट्रोल करने की ताकत है. तेज गेंदबाजी के अलावा राणा के पास कई तरह की अलग गेंदें हैं. राणा इसलिए भी सबसे आगे हैं क्योंकि केकेआर में उन्हें गंभीर ने करीब से देखा है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











