
Ishan Kishan and MS Dhoni: 'धोनी ने कहा था अगर...', ईशान किशन को लेकर सामने आई ये बड़ी बात
AajTak
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में डबल सेंचुरी जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. ईशान किशन की कामयाबी के पीछे एमएस धोनी का भी हाथ है जिन्होंने इस बल्लेबाज को खास सलाह दी थी. ईशान किशन के बचपन कोच उत्तम मजूमदार ने इस वाकये को याद किया है.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 227 रनों से हराया. भारतीय टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का अहम रोल रहा जिन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन बना डाले. ईशान किशन इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. यही नहीं 24 साल के ईशान किशन कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल को पछाड़ वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
धोनी ने दी थी ईशान को ये सलाह
अब ईशान किशन के बचपन कोच उत्तम मजूमदार ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी द्वारा इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू से पहले दी गई सलाह को याद किया. उत्तम मजूमदार ने ये भी कहा कि ईशान किशन के बड़े भाई भी एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे लेकिन उन्हें मेडिकल डिग्री के लिए खेल का त्याग करना पड़ा.
क्लिक करें- दोहरे शतक के बाद भी ईशान किशन की जगह पक्की नहीं? श्रीलंका सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन
उत्तम मजूमदार ने कहा, 'मुझे पता है कि एमएस धोनी ने ईशान से कहा था कि अगर उसकी जैसी प्रतिभा लंबे समय तक देश के लिए नहीं खेलती है तो वो किसी और के साथ नहीं बल्कि खुद के साथ अन्याय करेगा. ईशान के बड़े भाई राज किशन एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. लेकिन तब माता-पिता को यह फैसला लेने की जरूरत थी कि एक लड़का खेल और दूसरा शिक्षा प्राप्त करे. इसलिए बड़े होने के नाते राज ने क्रिकेट का त्याग किया और मेडिकल की डिग्री हासिल की.'
छह साल में ट्रेनिंग के लिए आए थे ईशान

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












