
Isabelle Kaif के जन्मदिन पर दूर होकर भी साथ आए Vicky-Katrina, किया वर्चुअल सेलिब्रेशन
AajTak
सभी ने इसाबेल कैफ का जन्मदिन वर्चुअल चैट पर मनाया. कटरीना ने इस स्पेशल सेलिब्रेशन की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. फोटो में कटरीना, विक्की, सनी, इसाबेल और उनके एक दोस्त को देखा जा सकता है. सभी खुश हैं और आपस में बात करते नजर आ रहे हैं.
कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ ने गुरूवार को अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के खास मौके पर इसाबेल को काम करना पड़ रहा था, जिसके चलते वह परिवार से दूर थीं. लेकिन बड़ी बहन कटरीना, जीजा विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल ने इसाबेल कैफ के बर्थडे को स्पेशल बनाने में फिर भी कोई कमी नहीं छोड़ी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












