
IPL Pitch controversy: LSG vs PBKS के मुकाबले के बाद पिच पर बखेड़ा, जहीर खान ने उठाए सवाल, कहा- ऐसा लगा पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई है पिच
AajTak
IPL 2025 pitch controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 13 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई. इस मुकाबले को पंजाब ने 8 विकेट से जीता. वहीं इस मुकाबले को हारकर लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान ने पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
Lucknow pitch Controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 13 लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम' में हुआ. 1 अप्रैल को हुए इस मैच पंजाब किंग्स की टीम ने 8 विकेट से और 22 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. वहीं इस मुकाबले को हारकर लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए.
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर जहीर खान ने इस मुकाबले के बाद कहा- ऐसा लगा जैसे विपक्षी टीम पिच तैयार करने के लिए अपने खुद के क्यूरेटर को लेकर आई हो. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से जहीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरे लिए यहां थोड़ी निराशा हुई....
उन्होंने कहा- यह घरेलू मैच है और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमें घरेलू मैदान का थोड़ा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं. इस दृष्टिकोण से आपने देखा होगा कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा था कि यह घरेलू मैच है, मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब किंग्स का क्यूरेटर था.
जहीर ने निराशा भरे अंदाज में कहा- हम इस पर विचार करेंगे, मेरे लिए यह एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी मैच होगा, क्योंकि आप लखनऊ के फैन्स को भी निराश कर रहे हैं, वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हैं.
उन्होंने कहा- एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं. हम स्वीकार करते हैं कि हम मैच हार गए हैं और हमें घरेलू मैदान में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. हमें अभी भी छह और मैच खेलने हैं और इस टीम ने अब तक के सेशन में जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, दिखाया है कि हमारे पास आईपीएल को देखने के लिए सही दृष्टिकोण और मानसिकता है. आप जो उम्मीद कर सकते हैं वह है अलग सोच, संघर्ष, भूख और यही एक टीम के रूप में हमारी पहचान है.
Agli baar achhe se lautenge 💙 pic.twitter.com/EKCugROCRr

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











