
IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई-बेंगलुरु की टक्कर... बुमराह की वापसी तय, कोहली-रोहित पर भी निगाहें
AajTak
आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होनी है. मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ चुके हैं. बुमराह इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-20 में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, वहीं रजत पाटीदार के कंधों पर आरसीबी टीम की जिम्मेदारी रहेगी.
बुमराह की वापसी से खुश होगा मुंबई का खेमा!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अब तक तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से वापसी करने के लिए बेताब होगी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. मुंबई ने एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.
मुंबई इंडियंस को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेल्टन ही कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं. टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं. मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं. रोहित घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. रोहित अब इस मैच में खेलते दिख सकते हैं. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसके संकेत दिए हैं.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी उतनी खास नहीं रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पंड्या के पांच विकेट के बावजूद मुंबई के गेंदबाज रन प्रवाह नहीं रोक पाए थे. इसके बाद उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे. मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं. बुमराह इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.
कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











