
IPL 2025: धोनी पीछे रहकर करते हैं CSK की कप्तानी... ऋतुराज गायकवाड़ खुद लेते हैं फैसले? माही ने दिया जवाब
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी ने 2024 के सीजन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी थी. रविवार रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद धोनी ने गायकवाड़ की कप्तानी पर बात की.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास है. अटकलें लगाई जाती रही हैं कि पर्दे के पीछे से खुद महेंद्र सिंह धोनी टीम को चलाते हैं. इस बीच धोनी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. धोनी ने कहा कि वह गायकवाड़ के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन वह उन पर अपनी सलाह नहीं थोपते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. उन्होंने 2024 के सीजन से पहले गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी थी. रविवार रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद जियोस्टार से धोनी ने गायकवाड़ की कप्तानी पर बात की.
43 साल के धोनी ने कहा, ‘ऋतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह शांत हैं, बहुत धैर्य दिखाते हैं. तभी तो हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुन लिया.’
You know the crowd hits peak volume when this gentleman walks in! 😮💨🫰🏻 Dear #MSDhoni, you were truly missed. 💛#IPLonJioStar 👉 #CSKvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, 2 & 3 & JioHotstar! pic.twitter.com/2dVJ5TKAnc
'ऋतुराज गायकवाड़ 99 प्रतिशत फैसले ले रहे थे'
धोनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि सीजन शुरू होने से पहले मैंने उनसे यह भी कहा था- अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे मानना ही होगा. मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था. लेकिन सच तो यह है कि वह 99 प्रतिशत फैसले ले रहे थे.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









