
IPL 2022: हार्दिक पंड्या के सामने NCA में चैलेंज, Yo-Yo टेस्ट पास करना जरूरी, डालने होंगे 10 ओवर!
AajTak
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने फिटनेस साबित करने की चुनौती है. बेंगलुरु स्थित एनसीए में वह फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं, जहां उनके सामने कई शर्तें रखी गई हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से ठीक पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ड खिलाड़ियों को एनसीए में टेस्ट पास करना जरूरी है, तभी वह आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे. एनसीए की ओर से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सामने कई तरह की शर्तें रखी गई हैं, जिनको पूरा करना जरूरी है. इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक, एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो की ओर से फिटनेस टेस्ट का पूरा प्रोग्राम तय किया जाता है. लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से साफ किया गया है कि हार्दिक पंड्या को 10 ओवर बॉलिंग करनी होगी और यो-यो टेस्ट को पास करना होगा. यही पैरामीटर हर किसी के लिए तय किया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से जो भी खिलाड़ी जुड़े हुए हैं उनके लिए यह फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है.
टी-20 वर्ल्डकप के बाद से क्रिकेट से दूर आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वर्ल्डकप और उससे पहले आईपीएल में भी वह सही तरीके से बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. हार्दिक पंड्या से बार-बार सवाल किया जा रहा है कि क्या वह आईपीएल 2022 में बॉलिंग करेंगे, जिसपर उन्होंने हर बार यही कहा है कि यह हर किसी के लिए सरप्राइज़ के तौर पर होगा. आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी एनसीए में ही मौजूद थे. उन सभी खिलाड़ियों ने भी इस फिटनेस टेस्ट को पास किया है, जिसके बाद ही सभी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ पाए हैं. हार्दिक पंड्या आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस के साथ ही रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












