
IPL में इस बार फर्स्ट टाइम कैप्टन का जलवा... दिग्गज टीमों की हवा टाइट, पॉइंट्स टेबल भी हुआ रोचक
AajTak
आईपीएल 2025 की अंकतालिका अभी से रोचक हो चली है. अभी 5 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक समान 4-4 अंक हैं. जबकि दो टीमों के 6-6 पॉइंट्स हैं. तीन टीमों के दो-दो अंक भी हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. 6 अप्रैल (रविवार) तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ेंगे, प्लेऑफ का गणित भी रोचक होता चला जाएगा. आईपीएल में इस बार फर्स्ट टाइम कैप्टन का जलवा देखने को मिल रहा है, जबकि दिग्गज टीमों की हालत उतनी अच्छी नहीं दिख रही है.
नए कप्तान आईपीएल में मचा रहे धमाल
कप्तानी में सबसे ज्यादा कमाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नए कप्तान अक्षर पटेल कर रहे हैं. अक्षर के अंडर दिल्ली की टीम अब तक अजेय हैं और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पराजित किया. सीएसके के खिलाफ तो दिल्ली की जीत काफी खास रही. 15 साल बाद चेपॉक में दिल्ली ने सीएसके पर जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले नंबर पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के न्यू कैप्टन रजत पाटीदार की कप्तानी भी अब तक बेहतरीन रही है. पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने तीन में से दो मैच जीते हैं. पहले आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उसके होमग्राउंड पर हराया. फिर चेन्नई सुपर किंग्स को भी उसके घर में पराजित किया. देखा जाए तो 2008 के बाद पहली बार सीएसके को आरसीबी के खिलाफ अपने घर में हार झेलनी पड़ी. सीएसके के बाद आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना किया, हालांकि वो मुकाबला आरसीबी हार गई. आरसीबी की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी नए कप्तान पर दांव लगाया. लखनऊ ने ऋषभ पंत, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी. इनकी कप्तानी भी शानदार रही है. पंजाब चौथे, कोलकाता पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे नंबर पर है. ये अलग बात है कि पंत, रहाणे और श्रेयस को पहले से ही आईपीएल में कप्तानी का अनुभव रहा है.
उधर मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पुराने कैप्टन पर ही भरोसा जताया. इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा है. ये तीनों टीमें मिलकर 11 आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन मौजदा सीजन में आखिरी से तीन स्थान पर हैं. गुजरात और राजस्थान की बात करें, तो इन दोनों टीमों ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है. अंकतालिका में गुजरात दूसरे और राजस्थान सातवें नंबर पर है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











