
International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की आर्या के साथ नवाजुद्दीन-वीर दास को भी मिला नॉमिनेशन
AajTak
सभी एक्टर्स अपने नॉमिनेशन से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर सभी ने पोस्ट शेयर किए हैं. नवाजुद्दीन की फिल्म 'सीरियस मैन' की बात करें तो इसे सुधीर मिश्रा ने बनाया था. यह लेखक मनु जोसेफ की 2010 में आई इसी नाम की किताब पर आधारित है.
International Emmy Awards 2021 के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या को बेस्ट ड्रामा सीरीज का नॉमिनेशन मिला है. सुष्मिता सेन ने क्राइम ड्रामा सीरीज आर्या से 10 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी. इसके अलावा आर्या के साथ सुष्मिता ने पिछले साल अपना डिजिटल डेब्यू भी किया था. सुष्मिता सेन ने खुद आर्या के नॉमिनेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












