Indian Students Stranded in Ukraine: 'जहां की ट्रेन मिल जाए वहीं चले जाएंगे', यूक्रेन में फंसे भारतीय ने बयां किए हालात
AajTak
रूस और यूक्रेन की जंग में कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने उनकी हत्या कराने के लिए कीव में 400 से ज्यादा भाड़े के हत्यारे भेजे हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. इसी बीच, यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने आजतक से बयां हालात किए. वे बोले कि उन्हें जहां की ट्रेन मिल जाए वहीं चले जाएंगे, क्योंकि यहां उनके पास न खाने का ठिकाना न रहने का. देखें ये वीडियो.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.