
India Vs West Indies 1st Test: भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट आज से... नए खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा. टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के साथ ही बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी. इस दौरान फैन्स और मैनेजमेंट की नजरें यशस्वी जायसवाल समेत युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी.
India Vs West Indies 1st Test: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. दौरे का आगाज आज (12 जुलाई) से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा.
वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है.
पुजारा की जगह जायसवाल को मिल सकता है मौका
मगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के साथ ही बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी. इस दौरान फैन्स और मैनेजमेंट की नजरें यशस्वी जायसवाल समेत युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी. दूसरी ओर मेजबान वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं. ऐसे में भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर वेस्टइंडीज वर्ल्ड क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की कोशिश में होगा.
चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद भारतीय शीर्षक्रम में एक जगह खाली हुई है. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई का बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज जायसवाल उस कमी को पूरा करेगा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के शानदार फॉर्म को यहां जारी रख पाएगा.
वैसे सीधा हल तो उसे तीसरे नंबर पर उतारना होगा, लेकिन शुभमन गिल स्वाभाविक तौर पर मध्यक्रम का बल्लेबाज हैं. जायसवाल मुंबई, पश्चिम क्षेत्र और शेष भारत के लिए पारी की शुरुआत करते आए हैं. शीर्षक्रम पर उतरना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












