
India vs England: टीम इंडिया ने अंग्रेजों को धो डाला, दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
AajTak
भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 347 रनों से जीत हासिल की. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत रही. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने मैच में 9 विकेट लेने के साथ-साथ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 347 रनों से करारी शिकस्त दी. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले वूमेन्स टेस्ट मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में 309 रनों से जीत हासिल की थी.
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के सभी 10 विकेट खेल के तीसरे दिन शुरुआती सेशन में ही गिर गए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. वहीं पूजा वस्त्राकर को तीन, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को दो सफलताएं हासिल हुईं.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🏆 Congratulations to the @ImHarmanpreet-led unit on a fantastic win 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PYklZpQFzP
इससे पहले भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही अपनी दूसरी पारी 186/6 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 44 और शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने चार और सोफी एक्लेस्टोन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
इंग्लिश बल्लेबाजों का पहली पारी में बुरा हाल
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर आउट हो गई थी जिसके चलते भारत को 292 रनों की लीड मिली थी. वैसे पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 108 रन था और नेट साइवर-ब्रंट की डेनियल वैट के साथ अच्छी पार्टनरशिप हो चुकी थी. यहां से दीप्ति शर्मा ने गेम का सारा नक्शा पलट दिया. नेट साइवर-ब्रंट ने 10 चौकों की मदद से 70 गेदों पर 59 रन बनाए. भारत के लिए दाएं हाथ की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 5.3 ओवरों में 7 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












