
India vs Australia Playing 11 Prediction: कौन करेगा ओपनिंग, किसे करेंगे बाहर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. सीरीज के इस पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलने और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग-11 उतरना चाहेंगे...
India vs Australia Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (20 सितंबर) मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा.
सीरीज के इस पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलने और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग-11 उतरना चाहेंगे. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ अब हर मैच में मजबूत टीम उतरने के साथ हर जीत के साथ आत्मविश्वास मजबूत करना चाहेंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित के लिए दो सबसे बड़ी मुश्किल रहने वाली हैं. पहली ओपनिंग को लेकर रहेगी, जिसमें लगभग तय है कि रोहित और केएल राहुल ही शुरुआत करते दिखेंगे. मगर कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग आना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान प्लेइंग-11 में क्या कुछ नया करते हैं.
पंत होंगे या कार्तिक?
इनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत दावेदार होंगे. इनमें से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में मौका मिल सकेगा. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ दीपक चाहर होंगे या हर्षल पटेल, यह भी देखना हेगा. ऐसे में रोहित के लिए फैसला करना कठिन होगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












