
India playing XI vs Australia: राहुल या ऋषभ, वरुण चक्रवर्ती पर क्या फिर दांव? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या होगी प्लेइंग-11?
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत या केएल में किसे मौका मिलेगा? ये देखने वाली बात होगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार है, भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार (4 अप्रैल) को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत इस मुकाबले से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार और हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली दोनों हार का बदला लेने की कोशिश करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अजेय हैं और दोनों ही टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए एक दूसरे को हराने की कोशिश करेंगी. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में पूरी लय में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है.
सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म बेहद चिंतित करने वाला है, उनमें से एक है केएल राहुल का फॉर्म. टीम प्रबंधन ने हाल ही में राहुल पर भरोसा किया है, लेकिन उनकी कीपिंग औसत से कम रही है. ऐसे में क्या भारत केएल राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल करेगा? यह देखने वाली बात होगी.
वैसे रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जाने जाते हैं, ऐसे में मुश्किल ही है कि भारत की प्लेइंग XI में ज्यादा कोई बदलाव हो, ऐसे में जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी. वही टीम दुबई में सेमीफाइनल में खेलती दिखेगी, केवल इंजरी की स्थिति में ही टीम में कोई बदलाव किया जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पिछली तीन सीरीज में केएल राहुल ने औसत प्रदर्शन किया है और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 17.33 के औसत से 52, श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे में 31 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे में 38.50 के औसत से 77 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे और चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान कोच गौतम गंभीर ने राहुल की जगह अक्षर पटेल को 5वें नंबर पर भेजना पसंद किया. इसके अलावा उनकी कीपिंग भी प्रभावित हुई है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ चैम्पियंस ट्रॉफी मैचों में कई कैच छोड़े हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.












