
India First Test Match Win: 72 साल पहले भारत ने जीता था पहला ऐतिहासिक टेस्ट, वीनू मांकड़ ने उड़ा दिए थे अंग्रेजों के होश
AajTak
Team India First Test Win: आज ही वो तारीख है जब टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत दर्ज कर दी थी. यह मैच आज से करीब 72 साल पहले हुआ था. तब उस मैच में जीत के हीरो वीनू मांकड़ थे.
When India recorded their first overseas Test series win: भारत के क्रिकेट इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन (10 फरवरी) 1952 में भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली थी. भारत को पहली टेस्ट जीत चेन्नई (तब मद्रास) के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हासिल हुई थी.
तब प्रतिद्वंद्वी टीम इंग्लैंड थी, जिसे भारत ने ठीक 72 साल पहले विजय हजारे की कप्तानी में पारी और 8 रनों से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत का जश्न मनाया था.
भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में खेला और उसे अपनी पहली जीत 25वें टेस्ट में मिली. भारत की इस जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर वीनू मांकड़ रहे, जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 55 रन देकर 8 विकेट निकाले, जिससे इंग्लैंड की टीम 266 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में पंकज रॉय और पॉली उमरीगर की शतकों की बदौलत 457/9 रन बना पारी घोषित की थी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 183 रनों पर ढेर हो गई. इस पारी में भी वीनू मांकड़ ने अपनी फिरकी से कमाल कर दिखाया. उन्होंने 53 रन देकर 4 विकेट निकाले. ऑफ स्पिनर गुलाम अहमद को भी 4 विकेट मिले थे.
इस तरह भारत ने सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच पारी और 8 रनों से जीत लिया. इस जीत से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. उस दौर में वीनू मांकड़, गुलाम अहमद और सुभाष गुप्ते की 'स्पिन तिकड़ी' ने अलग ही पहचान बनाई थी.
विकेटकीपर की थी खास भूमिका

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











