Independence Day: कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी का जश्न, लाल क़िला पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
Zee News
Independence Day 2021: 74 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण के समय MI-17 हेलिकॉप्टर से लाल क़िला (Red Fort) पर फूलों की बारिश होगी.
नई दिल्ली: इस देश की आन-बान-शान के लिए भारत माता के सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दी क्योंकि देशप्रेम का मंत्र एक ही है, राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम. और यही इस बार आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की मुख्य थीम है. 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवीं बार देश को संबोधित करेंगे. इस स्वाधीनता दिवस पर कश्मीर से लेकर चेन्नई तक पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक से लेकर चेन्नई तक जश्न मनाया जा रहा है. ये बताने के लिए काफी है कि देश के नागरिकों का जोश कितना हाई है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
Abhinav Arora: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के लिए कही बड़ी बात, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है...
Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: स्वामी रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. अब इस पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.