
IND Vs SL Test Series: क्या ये जीत भारत के लिए ऐतिहासिक होगी?
AajTak
बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 419 रनों की दरकार है, जो काफी असंभव दिख रहा है. बता दें कि मुकाबले के पहले दिन भारत की पहली पारी 252 रनों पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 और ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ताजा परिस्थितियों को देखते हुए इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी मजबूत लग रहा है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखें क्रिकेट आजतक का ये एपिसोड.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












