
IND vs SL T2OI Series: लखनऊ की नवाबी... पहले मिली IPL टीम अब करेगा T20 की मेजबानी
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अगले हफ्ते हो रहा है. इसी कड़ी में 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है.
530 करोड़ रुपए की लागत से बना यह इस स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था. फिर साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहली बार इंटरनेशनल मैच आयोजित हुआ. उस पदार्पण मुकाबले से ही ठीक पहले इस स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया था.
71 एकड़ में बना यह स्टेडियम विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम में 1800 वर्ग फीट की दो स्क्रीन लगी है. यानी आप इस मैदान के किसी भी हिस्से से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. स्टेडियम में 40 वीआईपी बॉक्स और 8 कॉरपोरेट लॉउन्ज हैं. स्टेडियम में एक हजार कार और लगभग पांच हजार दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












